हजारीबाग, नवम्बर 3 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि । पिछले कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन को भुलाकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एकजुट होकर आखिरकार वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा कर लिया। गत रात नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर जैसे ही स्वर्णिम इतिहास रचा। वैसे ही शहर के खेल प्रेमियों में उल्लास का वातावरण बन गया और लोगों ने जमकर जश्न मनाया। जैसे-जैसे भारतीय टीम जीत की ओर बढ़ती गई, वैसे-वैसे शहर में जश्न का माहौल बनता चला गया। लोग एक दूसरे को जीत की बधाई देते ढोलक की थाप और मोबाइल के गीतों पर थिरकना शुरू कर दिया। जीत के जोश में खेल प्रेमियों ने आतिशबाजी शुरू कर दी । लोगों ने कहना शुरू किया कि आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल में भारत की जीत न सिर्फ ...