कोडरमा, नवम्बर 4 -- कोडरमा। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर जैसे ही स्वर्णिम इतिहास रचा। कोडरमा और झुमरीतिलैया शहर के खेल प्रेमियों में उल्लास का वातावरण बन गया और लोगों ने जमकर जश्न मनाया। जैसे-जैसे भारतीय टीम जीत की ओर बढ़ती गई, वैसे-वैसे शहर में जश्न का माहौल बनता चला गया। कई खेल प्रेमी मोबाइल के गीतों पर थिरकना शुरू कर दिया। जीत के जोश में खेल प्रेमियों ने आतिशबाजी भी की। लोगों ने कहना शुरू किया कि आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल में भारत की जीत न सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर मारी गई बाजी है बल्कि भारतीय बेटियां जो बैट और बॉल के साथ अपने सपने देखती है उनके लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणा है। कहा यह जीत सिर्फ अनुभवी खिलाड़ियों की ही नहीं, उन नई पीढ़ी...