डबलिन, सितम्बर 19 -- टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता बहुत पवित्र माना जाता है, लेकिन विदेशों में कई बार इन रिश्तों को कलंकित होते हुए देखा गया है। इसी तरह के आयरलैंड के एक मामले में एक महिला टीचर ने यह कहकर सभी को हैरान कर दिया कि उसने 18 वर्षीय स्टूडेंट के साथ होटल में सेक्स किया था, लेकिन वह बस वन नाइट स्टैंड ही था। उस रात के बाद से मैंने और उसने कोई संपर्क नहीं किया। टीचर ने माना कि उसका यह तरीका गलत था। अगस्त, 2018 की शुरुआत में टीचर और स्टूडेंट की मुलाकात हुई थी। आरोप है कि टीचर का 2018 की गर्मियों में उस स्टूडेंट के साथ प्रेम संबंध था। उस वर्ष 14 और 20 जून के बीच, जब वह अपना लीविंग सर्टिफिकेट दे रहा था, तब दोनों के बीच स्नैपचैट के जरिए रोजाना बातचीत होती थी। टीचर एसोसिएशन के डायरेक्टर का आरोप है कि उस महिला का उस वर्ष अगस्त की शुरुआत में...