नई दिल्ली, जुलाई 1 -- टीचर और स्टूडेंट के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। 26 साल की एक महिला टीचर ने अपने 16 साल के स्टूडेंट को प्रेम जाल में फंसाया और कई साल तक उसके साथ सेक्स संबंध बनाए। मामला अमेरिकी राज्य मिशिगन के वाटरफोर्ड का है। यहां ओकसाइड प्रीप अकादमी में पढ़ाने वाली 26 वर्षीय पूर्व शिक्षिका जॉसेलिन सैनरोमन पर एक 16 वर्षीय छात्र के साथ यौन संबंध रखने का गंभीर आरोप लगा है। सैनरोमान पोन्टिएक की रहने वाली हैं। यह कथित घटना 2023 में उस समय घटी जब सैनरोमान वाटरफोर्ड टाउनशिप स्थित ओक्ससाइड प्रेप अकादमी में टीचर थीं। यह स्कूल डेट्रॉइट शहर से करीब 30 मील उत्तर-पश्चिम में स्थित है। सरकारी वकीलो के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब सैनरोमन ने अपने एक सहकर्मी को इस अवैध संबंध के बारे में बताया, जिसके बाद उस सहकर्मी ...