सूरत, अप्रैल 30 -- गुजरात के सूरत में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पुलिस को चौंका दिया है। बताया जाता है कि सूरत की 23 साल एक महिला टीचर ने कथित तौर पर अपने ही 11 साल के एक छात्र का अपहरण कर लिया। इतना ही नहीं दोनों 4 राज्यों की लंबी यात्रा पर निकल गए। पुलिस को उनके बारे में बुधवार को तड़के भनक लगी तो उन्हें राजस्थान सीमा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि स्टूडेंट और उसकी ट्यूशन टीचर को उनके परिजनों ने डांटा था। इससे नाराज होकर दोनों ही घर छोड़कर फरार हो गए। हालांकि पुलिस को उनके आपसी संबंधों की प्रकृति पर शक है। इसी वजह से पुलिस उनके आपसी संबंधों की प्रकृति की जांच कर रही है। दोनों एक ही इलाके में रहते हैं। दोनों पिछले दो से 3 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। स्टूडेंट 25 अप्रैल क...