लखनऊ, अक्टूबर 31 -- गोमतीनगर इलाके में 24 से 29 अक्तूबर के बीच महिला टप्पेबाजों के गिरोह ने तीन वारदातों को अंजाम दे दिया। तीनों वारदाते हुसड़िया से हैनीमैन चौराहे के बीच हुई हैं। हालांकि गोमतीनगर पुलिस ने इन तीनों मामलों में मुकदमा दर्ज करने के बाद शुक्रवार को गैंग की छह महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तीन चेन, एक सोने का लॉकेट और 13 हजार रुपये बरामद हुए हैं। पकड़ी गई महिलाएं चंदौली जिले की निवासी हैं। गोमतीनगर विरामखंड निवासी निशा वर्मा 29 अक्तूबर को शाम चिनहट तिराहे से हुसड़िया चौराहे के लिए ई-रिक्शा पर सवार हुई। उन्होंने बताया कि ई-रिक्शे पर दो महिलाएं और एक लड़की बैठी थी। हैनीमैन चौराहे के पास लड़की ने उल्टी के बहाना कर धक्का दिया। इस बीच उसने गले से चेन भी उड़ा दी। हुसड़िया चौराहे पर उतरते ही ई-रिक्शा चालक बिना किराया लिए...