हापुड़, सितम्बर 28 -- नगर के विब्ग्योर इंटरनेशल स्कूल में रविवार को भारत सरकार के खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत हापुड़ डिस्ट्रिक्ट जूडो पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में महिला जूडो लीग और जूडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न स्कूलों से लगभग सौ छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक धर्मेश सिंह तोमर ने किया। उन्होंने बालिकाओं को खेल के प्रति जागरुक रहने और निष्ठा की भावना से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए स्टेडियम का निर्माण करा रही है। जिससे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को ओर भी बेहतर तरीके से निखार सके। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। ...