गोरखपुर, दिसम्बर 12 -- जिला महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच कराने गई एक महिला ने जांच कक्ष में ही छेड़खानी, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दिए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अल्ट्रासाउंड संचालक अभिमन्यु गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला अस्पताल में इलाज के लिए गई थी और डॉक्टर ने उन्हें अल्ट्रासाउंड कराने को कहा था। पीड़िता का आरोप है कि जांच के दौरान अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक अभिमन्यु गुप्ता ने उन्हें अनावश्यक रूप से कपड़े उतारने को कहा और मालिश करने के नाम पर उनके साथ गलत हरकतें कीं। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो संचालक ने उन्हें भद्दी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता का कहना है कि वहां मौजूद लोगों से शिकायत करने पर भी...