अलीगढ़, अक्टूबर 12 -- अलीगढ़। महिला जागृति मंच ने मैरिस रोड स्थित होटल में शनिवार को करवाचौथ कार्यक्रम का आयोजन किया। महिलाओं ने बॉलीवुड थीम पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नीता, द्वितीय शीतल, तृतीय नेहा रहीं। कैटवॉक प्रतियोगिता में दीपा विजेता रहीं। जोड़ी नृत्य प्रतियोगिता में नीता और प्रीति पहले स्थान पर रहीं। निर्णायक मंडल में मोना गुप्ता, विनती अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, राशि, शारदा गुप्ता, ज्योति रहीं। संचालन डॉ. गौरी आर्या, शिखा राजा ने किया। कार्यक्रम में शिवानी वार्ष्णेय, ज्योति, राधा वार्ष्णेय, रुचि, मोनिका, शैल, अनु, राशि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...