हापुड़, सितम्बर 8 -- महिलाओं ने अपने विरुद्ध बढ़ते जा रहे अन्याय और गंभीर अपराधों के ख़िलाफ़ जमकर हुंकार भरी। जो सरकारें प्रदेश एवं देश में महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकतीं और उनके मानवीय अधिकार नहीं दिला सकतीं उन्हें शासन में बने रहने का कोई भी अधिकार नहीं होता। महिलाओं ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए जागरूक और संगठित होकर ऐसी पुरुष प्रधान व्यवस्था, समाज और सरकार के विरुद्ध दृढ़संकल्प रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम नगर के ग्राम असौड़ा मौहल्ला चण्डीवाला में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रभु वी काले ने किया। विशिष्ट अतिथि राजकिशोर वैध, प्रो. ओमपाल, मा.कैलाश हल्द्वानी, मा.राजदीप, एडवोकेट अंकित गौतम, मुकेश राव , प्रमोद पैट्रिक , वीर सिंह , एडवोकेट विनोद , शमा परवीन, चेतन एवं डॉ अशोक रहे । संचालन विजय वर्मा ने किया जबकि अध्यक्षता गीता...