अल्मोड़ा, अगस्त 20 -- जिले के सरकारी स्कूलों के भवनों की हालत सुधरने के बजाए बिगड़ती जा रही है। अब ताजा मामला ताकुला ब्लॉक के एक प्राथमिक स्कूल का सामने आया है। यहां के विद्यालय भवन की छत गिरने की कगार पर पहुंच गई है। इससे शिक्षा लेने आने वाले बच्चों के लिए खतरा पैदा हो गया है। ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रमेला डूंगरी में 21 बच्चे शिक्षा लेने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन विद्यालय भवन की हालत काफी खराब है। विद्यालय भवन की स्थिति को लेकर बुधवार को महिला जागरूक मंच ने बैठक की। इसमें जागरूक मंच सहित अभिभावकों और सदस्यों ने सरकार और विभाग की अनदेखी पर नाराजगी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...