लखनऊ, नवम्बर 4 -- उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने मंगलवार को कौशल विकास की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषय में कार्यशाला का आयोजन किया। आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कौशल विकास की विभिन्न योजनाओं से महिलाओं को जोड़ा जाए और उन्हें कुशल बनाने पर जोर दिया जाए। उन्हें उन्हीं के जिले में बेहतर प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ा जाए। उप्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि अब प्रदेश भर में विभिन्न जिलों में आयोजित जनसुनवाई व जागरूकता चौपाल के दौरान महिलाओं को कौशल विकास की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाए। राजधानी स्थित आयोग के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सभी जिलों में अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने आयोग के कार्यों की समीक्षा भी की। विभिन्न जिलों में मिशन शक्ति-पांच के अंतर...