सहारनपुर, मई 26 -- सहारनपुर लोकहित चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महिला जागरुकता एवं सम्मान अभियान वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं का सिलाई मशीन का वितरण किया गया। दिल्ली रोड स्थित जय भीम नगर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वामी कृष्णानंद और राजेश्वर दयाल द्वारा बुद्ध वंदना कर और दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मीडिया प्रभारी और कार्यक्रम संयोजक मनिता डाबरे ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा के साथ-साथ सम्मान भी देना भी आवश्यक है। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सुभाष सिंह, उदय भारती, दीपक जाटव, प्रेमचंद मोघा, परमवीर सिंह, कुलदीप जाटव, पंकज कुमार मौर्य, प्रवेश गौतम, संदीप कटारिया, अनिल श्रमन, पिंकू गौतम आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...