शामली, दिसम्बर 17 -- उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान कुल 10 प्रकरणों की सुनवाई की गई, जिनमें मारपीट, घरेलू हिंसा एवं भूमि विवाद से संबंधित मामले प्रमुख रूप से सामने आए। जनसुनवाई के दौरान महिला आयोग की सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। निस्तारण के लिए प्रकरणों को संबंधित थानों, वन स्टॉप सेंटर एवं जनपद के विभिन्न विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एक दिव्यांग महिला की समस्या को आयोग की सदस्य ने विशेष संवेदनशी...