शामली, जुलाई 10 -- महिला उत्पीड़न की रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल ने महिलाओं की समस्याओं को सुना। कार्यक्रम के दौरान डॉ. हिमानी अग्रवाल ने जनपद में महिलाओं से संबंधित विभिन्न मामलों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मामलों का निस्तारण समयबद्ध और नियमानुसार किया जाए, ताकि पीड़ित महिलाओं को बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। आज की जनसुनवाई में कुल 29 मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें से 2 प्रकरण जिला बागपत से संबंधित होने के कारण वहीं रेफर किए गए, जबकि शेष 27 मामलों को जनपद शामली के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु सौंपा गया। इस दौरान पूर्व में प्राप्त मामलों की भी समीक्षा की ...