औरैया, दिसम्बर 17 -- औरैया, संवाददाता। महिला उत्पीड़न के मामलों पर प्रभावी रोक और पीड़ित महिलाओं को समयबद्ध न्याय दिलाने के उद्देश्य से बुधवार को विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या अनीता गुप्ता ने जनसुनवाई करते हुए पीड़ित महिलाओं की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। महिला जनसुनवाई के दौरान विधवा पेंशन, अतिरिक्त विवाह, घरेलू हिंसा, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और भूमि विवाद से जुड़े कुल 11 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। आयोग की सदस्या ने एक-एक कर सभी मामलों को सुना और अधिकारियों से मौके पर ही आख्या लेकर कई समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। शेष मामलों में तय समय सीमा के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। अनीता गुप्ता ने महिलाओं स...