पूर्णिया, सितम्बर 15 -- कसबा, एक संवाददाता। पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को कसबा प्रखंड के सब्दलपुर पंचायत में आयोजित एक महिला जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद सैकड़ों महिलाओं से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान महिलाओं की बातों ने उन्हें भावुक कर दिया। सब्दलपुर के बजरंगबली स्थान परिसर में हुए इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव के साथ राज्यसभा सांसद संजय यादव, विधायक मो. आफताब आलम, बायसी विधायक सैयद रुकुद्दीन, झारखंड सरकार के मंत्री संजय यादव, पूर्व विधायक दिलीप यादव, राजद जिलाध्यक्ष मिथलेश दास, जिला युवा राजद जिलाध्यक्ष नवीन यादव, कारी साहेब और अभय उर्फ बंटी सिन्हा समेत कई अन्य नेता मौजूद थे। तेजस्वी यादव ने महिलाओं से सरकारी योजनाओं, जैसे आवास योजना, शौचालय, राशन कार्ड और वृद्धावस्था...