सुपौल, जून 18 -- अनुमंडल क्षेत्र में महिला सशक्तीकरण की सरेआम उड़ रहीं धज्जियां महिला मुखिया के बदले पति दिखते हैं बैठक में, प्रशासन ने साधी चुप्पी अनुमंडल सभागार की बैठकों में लगातार दिख रहा है यही नजारा त्रिवेणीगंज, निजप्रतिनिधि महिला सशक्तीकरण के नाम पर पंचायती राज व्यवस्था में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं को नेतृत्व का अवसर देकर मुख्यधारा में लाने की सरकारी कोशिशें धरातल में दम तोड़ती नजर आ रही हैं। इसका नजारा अनुमंडल सभागार में हाल में हुई मुखिया की बैठक में दिखा। यह चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, एसडीएम अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में सोमवार की शाम सभागार में प्रखंड के मुखियाओं से साथ हुई। बैठक में महिला मुखिया की भागीदारी लगभग नगण्य रही। हाल यह था कि महिला मुखिया की जगह उनके पति या अन्य पुरुष परिजन बैठक में न सर्फि शामिल हुए, बल्क...