पूर्णिया, जुलाई 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। महिला हर क्षेत्र में संजीदगी से अपनी दायित्व का निर्वहन करती हैं। जहाँ महिलाएँ सृष्टि की जननी है, वहीं घर-परिवार की देखरेख बखूबी से निभाते हुए अपनी समाजिक-राजनीतिक जिम्मेवारी पुरुषों की तुलना में संवेदनशीलता से निभाती है। आज सतकोदरिया तथा गोआसी पंचायत में आयोजित दीदी से दिल की बात कार्यक्रम में उपस्थित महिला-बहनों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने कहा। सिंह ने कहा कि महिला हर क्षेत्र में आज अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। महिला घर-परिवार को कम खर्च में कैसे चलाया जाय वो बखूबी जानती है यानि यूँ कहा जाय हर गृहणी एक कुशल व्यवहारिक अर्थशास्त्री होती हैं। दीदी से दिल की बात साझा करते हुए मंत्री ने कहा कि मैं महिला हूँ। इसलिए धमदाहा विधान...