हल्द्वानी, सितम्बर 19 -- नैनीताल l डीएसबी परिसर के महिला छात्रावास गौरा देवी में खेल मैदान की स्वच्छता और मरम्मत के लिए छात्र नेताओं ने छात्र अधिष्ठता कल्याण को ज्ञापन सौंपा l शुक्रवार को छात्रनेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि महिला छात्रावास में खेल मैदान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। जिसमे कचरा, ईटे मलबा इत्यादि इकट्ठा हुआ है। जिसके कारण वहां बरसात में जल भराव हो जाता है। छात्राएं इससे परेशान हैँ और उनके पास कोई दूसरा खेल मैदान उपलब्ध नहीं है। इस मैदान की मरम्मत व स्वच्छता कार्य जल्द से जल्द किया जाए l इस दौरान छात्र नेता दिनेश चंद्रा, कमलेश कुमार, तिलक कुमार, हिमांशु आर्या आदि मौजूद रहे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...