लखनऊ, अगस्त 7 -- भारत सरकार की प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम ऊषा) के तहत गौतमबुद्ध नगर के कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर का उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया। यहां छात्राओं को हॉस्टल की सुविधा मिलेगी। दूर-दराज से पढ़ने आ रहीं छात्राओं को यह सुविधा मिलने से बड़ी राहत मिलेगी। यह परियोजना लैंगिक समावेशन एवं समानता अनुक्रम के तहत स्वीकृत अनुदान से क्रियान्वित की जा रही है। उच्च शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि ग्रामीण व दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाली छात्राओं को इस सुविधा के माध्यम से उच्च शिक्षा से जोड़ा जाएगा। आवासीय सुविधा न होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राएं दूर-दराज के क्षेत्रों में जाकर उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाती। हॉस्टल की सुविध...