पाकुड़, नवम्बर 10 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। जिले के मालपहाड़ी थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अमरजीत मिश्रा को पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने निलंबित कर दिया है। एसआई अमरजीत थाना क्षेत्र की एक महिला चौकीदार के साथ पश्चिम बंगाल के डालबंगला स्थित एक होटल में पकड़े गए। इसकी लिखित शिकायत महिला के पति ने पुलिस अधीक्षक से की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने 24 घंटे के अंदर उक्त सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया। महिला चौकीदार के पति ने अपने आवेदन में आरोप लगाया कि पिछले शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे उसकी पत्नी ड्यूटी पर निकली थी। रात को नहीं लौटी, फोन भी रिसीव नहीं कर रही थी। उसका मोबाइल ट्रैक करने पर उसका लोकेशन डाकबंगला का एक होटल आ रहा था। इसके बाद वह शमशेरगंज थाना पुलिस को साथ लेकर उक्त होटल पहुंचे। वहां सब-इंस्पेक्टर अमरजीत मिश्...