चतरा, अक्टूबर 4 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मायाडीह गांव में शुक्रवार की देर रात प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकला हुआ था। जहां महिला चौकीदार सुरक्षा को ले ड्यूटी कर रही थी। इसी क्रम में बारिसाखी गांव के एक युवक ने महिला चौकीदार के साथ बदसलूकी किया। इसका विरोध महिला चौकिदार ने किया और अपने पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक बारिसाखी गांव के तालों साव का पुत्र भवानी साव बताया जा रहा है। इस बाबत महिला चौकीदार के फर्द बयान पर बदसलूकी करने के साथ-साथ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर गिद्धौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। इधर गिरफ्तार युवक को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...