रांची, जुलाई 8 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। जोड़ा तालाब महावीर मंदिर मार्ग में रहने वाले प्रणव कुमार के आवास में कमरे में रखे बैग से महिला चोर ने 42 हजार रुपये की चोरी कर ली। मामले में प्रणव की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। बताया गया है कि बच्ची के साथ एक अनजान महिला पिछले दिन उनके आवास पहुंची। उसने चुपके से एक कमरे में रखे बैग की चोरी कर ली और बाहर निकल गई। इसी समय उनकी पत्नी की नजर बैग लेकर जा रही महिला पर पड़ी। पत्नी ने घर के बाहर महिला को पकड़ लिया व उसके पास पड़ा बैग छिन लिया। इसी आपाधापी में महिला चोर वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गई। सूचक के परिवार वालों ने जब बैग खोला तो उसमें पड़ा 42 हजार रुपया नहीं था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...