फिरोजाबाद, दिसम्बर 17 -- महिला चिकित्सक की लापरवाही से एक बालक की मौत होने के मामले से हड़कंप मच गया। बालक की मां ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र देकर महिला डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सरकारी चिकित्सक होने के बाद भी डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस करती हैं। थाना मक्खनपुर के अंतर्गत गांव बिल्टीगढ़ देवजीत निवासी सोनी पत्नी जयवीर सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन राम को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि 10 अक्टूबर को तबियत खराब होने पर वह अपने पुत्र को उपचार के लिए सरकारी चिकित्सक के पास ले गई। महिला चिकित्सक प्राइवेट तौर पर शहर के जिला अस्पताल के सामने एक चिकित्सक के क्लीनिक पर बैठकर मरीजों को देखती हैं। महिला ने बताया कि 13 नवंबर को वह फिर अपने पुत्र को महिला चिकित्सक के यहां ले गईं।

हिंदी हिन्दुस्ता...