मऊ, जनवरी 21 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जिलाधिकारी ने समीक्षा की। जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसवों की समीक्षा में महिला चिकित्सालय नगर में माह दिसंबर के संस्थागत प्रसवों की प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त किया। साथ ही एमओवाईसी को प्रसवों की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए। टीकाकरण के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण से कोई बच्चा छूटने ना पाए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बारे में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान चलाकर अंत्योदय कार्ड धारक एवं 70 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक...