पीलीभीत, जुलाई 22 -- नव निर्मित महिला अस्पताल के भवन की गुणवत्ता को लेकर स्थिति सामने आने लगी है। सोमवार को हुई बारिश में दवा कक्ष का फार सीलिंग अचानक से नीचे गिर गया। गनीमत रही कि इस दौरान वहां पर कोई नहीं था। इससे एक बडा हादसा होते हुए बच गया। पूरनपुर में 50 शैय्या युक्त महिला चिकित्सालय का आधी अधूरी व्यवस्था के बीच कुछ माह पहले शुभारंभ किया गया था। यहां पर व्यवस्थाओं को लेकर कोई जांच पडताल भी नहीं की गई थी। कुछ दिन पहले यहां पर आग की घटना भी हुई थी। अब इसके बाद सोमवार की सुबह करीब नौ बजे फार्मासिस्ट के कमरे में फार सीलिंग टूटकर नीचे गिर गई। गनीमत रही कि इस दौरान वहां पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। नहीं तो एक बड़ा हादसा हो जाता। इस घटना से अस्पताल निर्माण की गुणवत्ता की पोल भी खोल दी है। ऐसे में किसी समय भी कोई बडा हादसा हो सकता है। बहर...