संभल, जून 1 -- धनारी थाना क्षेत्र के गांव नगला चतुर्भानपुर निवासी एक व्यक्ति ने कस्बे की महिला चिकित्सक पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। मरीज की हालत बिगड़ने के बाद पीड़ित ने थाना धनारी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, गांव नगला चतुर्भानपुर निवासी राकेश पुत्र हरसू ने अपनी पत्नी सुमित्रा को पेट दर्द की शिकायत पर धनारी कस्बे की एक महिला चिकित्सक को दिखाया था। राकेश का आरोप है कि चिकित्सक ने सुमित्रा के पेट में गांठ होने की बात कहते हुए केवल दवाएं दीं और भरोसा दिलाया कि दवा से गांठ खत्म हो जाएगी। हालांकि, दवाएं लेने के बावजूद सुमित्रा की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ और उसकी हालत और बिगड़ गई। राकेश का कहना है कि समय रहते उचित उपचार नहीं मिलने के कारण उसकी पत्नी को और अधिक तकलीफ झेलनी पड़ी। घटना को लेकर राकेश ने थान...