हरिद्वार, सितम्बर 30 -- हरिद्वार, संवाददाता। ज्वालापुर पुलिस ने महिला चिकित्सक के उत्पीड़न और आभूषण हड़पने के आरोप में डॉक्टर पति और सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जुर्स कंट्री कॉलोनी निवासी शुभी शर्मा का विवाह एक फरवरी 2024 को डॉ. गौरव पाठक से हुआ था। आरोप है कि शादी के समय परिजनों ने करीब 30 लाख के स्वर्णाभूषण और 15 लाख रुपये नगद कार के लिए दिए थे। विवाह के बाद से ही पति गौरव, सास पूर्णिमा और ससुर अशोक ने उसे कम दहेज का ताना देना शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि उसके आभूषण बैंक लॉकर से निकालकर सास ने अपने पास रखकर हड़प लिए। आरोप है कि पति गौरव ने परिजनों के दबाव में आकर फ्लैट को मां पूर्णिमा के नाम कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...