बुलंदशहर, फरवरी 2 -- सिकंदराबाद। नगर के सरकारी अस्पताल में शनिवार को हंगामा, मारपीट और अभद्रता करने में महिला चिकित्सक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने एक नामजद और 8-10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सरकारी अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक डॉ पूर्णिमा सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शनिवार को करीब दोपहर 12:30 बजे नया गांव निवासी मुकेश कुमार 8-10 अज्ञात लोगों के साथ आया और अस्पताल में हंगामा किया। आरोपी ने महिला चिकित्सको के साथ मारपीट, अभद्रता और धक्का मुक्की की। जिससे सरकारी कार्य बाधित हुआ। मरीज और उनके तीमारदारों में भगदड़ मच गई। अस्पताल में अफरा- तफरी व भय का माहौल पैदा हो गया। आरोपियों ने उनके और डॉ दीप्ती भगत के साथ अभद्रता व मारपीट की। जिसमें उनकी हालत बिगड़ गई। महिला चिकित्सक ने पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की...