एटा, अगस्त 1 -- मेडिकल कालेज में जून की सैलरी रोके जाने को लेकर गठित जांच कमेटी के सामने प्रस्तुत हुई असिस्टेंट प्रोफेसर पैथोलॉजी डा. अंकिता शर्मा ने सर्जरी विभागाध्यक्ष डा. अशरद जमाल पर अभद्रता, गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला चिकित्सक ने कोतवाली सिटी में तहरीर देकर धमकी देने वाले विभागाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए मांग की। कोतवाली सिटी में दी तहरीर में डा. अंकिता शर्मा ने बताया है कि वह असिस्टेंट प्रोफेसर पैथोलॉजी के पद पर मेडिकल कालेज में स्थाई रूप से कार्यरत हैं। जून की सेलरी कटौती के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए एक्स पर अपनी बात डाली थी। विभागाध्यक्ष डा. हिमा वार्ष्णेय अलीगढ़ से सप्ताह में सिर्फ दो दिन आती हैं। वह पूरी सैलरी उठाती हैं। इस संबंध में 31 जुलाई दोपहर दो बजे मेडिकल क...