मेरठ, जुलाई 9 -- नौचंदी थाना क्षेत्र निवासी एक महिला चिकित्सक डॉ. शैफाली त्यागी को साइबर ठगों ने झांसे में लेकर उसके बैंक खाते से एक लाख 20 हजार रुपये उड़ा लिए। शास्त्रीनगर गुरुद्वारा रोड सेक्टर दो निवासी डॉ. शैफाली त्यागी ने बताया कि 18 जून को उनके खाते से एक लाख 20 हजार रुपये साइबर ठगों ने दो बार में उड़ा लिए। साइबर ठग ने कॉल कर खुद को आर्मी अफसर बताया और आईडी व्हाट्सएप पर भेजी। डा. शैफाली त्यागी को ऑनलाइन पेमेंट एप के प्रोफाइल पर क्लिक करने को कहा। क्लिक करते ही खाते से 60 हजार रुपये कट गए। कहा कि दोबारा क्लिक करो। डा. शैफाली ने तीन बार क्लिक किया और उनके खाते से दो बार करीब 59 हजार रुपये कट गए। इस तरह एक लाख 20 हजार रुपये उनके खाते से कट गए। उधर, साइबर थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव का कहना है कि धोखाघड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बैक...