हापुड़, जून 12 -- हापुड़। साइबर अपराधी आए दिन किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अब एक मामला सामने आया है, जिसमें कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड निवासी एक चिकित्सक की पुत्री के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 48 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रेलवे रोड निवासी डा. रोमशा वशिष्ठ ने बताया कि उनके पिता डाक्टर डी.के. वशिष्ठ चिकित्सक हैं। 30 मई 2025 को पीड़िता के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में स्थित खाते से साइबर अपराधियों ने 48 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़िता ने बैंक खाते में आवास ऋण की एक ईएमआई तथा एलआईसी की किश्त जमा करने हेतु पर्याप्त धनराशि जमा कर रखी थी। आवास ऋण खाते व एलआईसी से सूचना प्राप्त हुई कि उसकी किश्त जमा नहीं हुई है। पीड़िता ने कोई चेक जारी नहीं कि...