हरिद्वार, फरवरी 18 -- जिला अस्पताल में भर्ती पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के व्यवहार से डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी परेशान होने लगे हैं। प्रणव चैंपियन मंगलवार को भी जांच कराने के लिए दून अस्पताल जाने को राजी नहीं हुए। इसी बात को लेकर महिला डॉक्टर से उनकी बहस हो गई। जिला जेल में बंद चल रहे पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन की तबियत खराब होने के बाद उन्हें 15 फरवरी को देररात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तभी से पूर्व विधायक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। सोमवार को पूर्व विधायक को कुछ जांचें कराने के लिए के लिए दून अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई थी। इसके लिए रैफर कागज भी तैयार कर लिए गए थे लेकिन सोमवार को उन्होंने दून जाने से इनकार कर दिया। इस पर जिला अस्पताल में ही उनका उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...