मैनपुरी, मई 14 -- कोतवाली क्षेत्र के राजीव गांधी नगर में एक क्लीनिक पर महिला चिकित्सक व उसके पति पर आरोपियों ने हमला बोल दिया। आरोपियों ने महिला चिकित्सक के सिर में बाल्टी मार दी। जिससे सिर में चोटें आयीं। बचाने आए पति को भी पथराव कर आरोपियों ने घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर राजीव गांधी नगर निवासी डा. प्रियंका यादव पत्नी अखिलेश यादव ने शिकायत की कि 12 मई की रात 9:35 बजे वह अपने क्लीनिक पर थी। इसी समय घंटी बजी तो वह बाहर आयी। बाहर उसकी पड़ोसी ज्योति, रामचंद्र, बाबू, मोंटी पुत्रगण पंकज उसके साथ गाली गलौज करने लगे। ज्योति ने उसके सिर में पीछे से बाल्टी मार दी। जिससे उसका सिर फट गया। जब उसके पति बचाने आए तो उन पर भी पथराव किया। इन आरोपियों ने उसे और उसके पति को मारने...