सीतामढ़ी, अप्रैल 25 -- शिवहर। जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी पांच प्रखंडों के दस ग्राम संगठनों में गुरूवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी प्रखंडों के दो-दो ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन हुआ। इन कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी अत्यंत उत्साहपूर्ण रही। सरकार द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण योजनाओं पर आधारित वीडियो फल्मिों के माध्यम से प्रतिभागी महिलाएं योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। संवाद के खुले मंच पर महिलाएं नर्भिीक होकर अपनी आकांक्षाएं और आवश्यकताओं को साझा की। महिलाओं की प्रमुख मांगों में गांव के समग्र विकास की स्पष्ट झलक दिखाई दी। वे सड़क, नाली, नल-जल सुदृढ़ीकरण, स्ट्रीट लाइट की स्थापना, पंचायत स्तर पर उच्च माध्यमिक वद्यिालयों की स्थापना तथा गांव के अस्पतालों में महिला चिकत्सिक और अल्ट्रासाउंड सुविधा जैसी ...