लखनऊ, मई 2 -- लखनऊ, संवाददाता सरोजनीनगर पुलिस ने शुक्रवार को चोर गिरोह का संचालन करने वाली महिला को उसके साथियों संग गिरफ्तार किया। आरोपितों ने करीब दो सप्ताह पूर्व नादरगंज स्थित एक शराब की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर राजदेव प्रजापति के मुताबिक कृष्णानगर निवासी करमजीत सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। 15 अप्रैल को उनके नादरदगंज स्थित शराब की दुकान का ताला तोड़कर चोर 25 हजार रुपए की शराब और 30 हजार रुपए चोरी हुए थे। फुटेज व सर्विलांस के आधार पर इस मामले में एवररेडी चौराहा निवासी नीलोफर उर्फ गिट्टा, पारा सदरोना के अरमान, बाजारखाला के इनामुल हक व दानिश उर्फ अब्लू को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपितों ने 23 मार्च को बंथरा के सहिजनपुर में चन्द्रप्रकाश के घर में चोरी कर जेवर व नगदी चोरी करने की बात भी कबूल की। इंस...