गिरडीह, दिसम्बर 12 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार नगर पंचायत के सभागार में गुरुवार को स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत नगर पंचायत क्षेत्र के दीनदयाल अंत्योदय शहरी आजीविका मिशन के महिला ग्रुप का प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। शिविर का उद्घाटन कार्यपालक पदाधिकारी हर्षवर्धन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने प्रतिभागियों को नगर पंचायत के द्वारा साफ सफाई घर-घर से सूखा व गीला कचरा उठाने पर विस्तार से बताया। प्रशिक्षक मनोज कुमार पांडेय व बालेश्वर यादव द्वारा स्वच्छता के घटक एवं ग्रुप की भागीदारी पर चर्चा की। मल और जल का निपटाने पर विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण शिविर में नगर प्रबंधक रंजन पांडेय, अर्चना चौधरी, अनिता कुमारी, यशोदा कुमारी, प्रवीण कुमार, सुनीता तिवारी आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...