अमरोहा, दिसम्बर 20 -- हसनपुर। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव सुतारी खुर्द की ग्राम प्रधान विमलेश ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर बैंक मैनेजर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। वायरल वीडियो में ग्राम प्रधान का कहना है कि उनकी जमीन को फर्जी तरीके से गिरवी रखकर बैनामा करा लिया गया। आरोपी बैंक मैनेजर ने उनके पति को विश्वास में लिया और धोखे से जमीन के कागजात तैयार करवा लिए, जिसकी उन्हें भनक तक नहीं लगी। उनकी कीमती जमीन का बैनामा किसी और के नाम किया जा रहा है। ग्राम प्रधान का कहना है कि प्रक्रिया पूरी तरह फर्जी और धोखाधड़ी पर आधारित है, जिसमें उनके परिवार को आर्थिक और मानसिक रूप से बर्बाद करने की साजिश रची गई है। पीड़ित ग्राम प्रधान ने जिला प्रशासन को पत्र भेज अपनी जमीन वापस दिलाने व आरोपी मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई क...