हापुड़, अगस्त 21 -- सिंभावली। ब्लॉक क्षेत्र के गांव रझैड़ा में महिला ग्राम प्रधान ने गांव के कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्राम प्रधान नीतू पाल का आरोप है कि दबंग लोग सरकारी विकास कार्यों में बाधा डाल रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में ग्राम प्रधान नीतू पाल ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। दबंग प्रवृत्ति के लोगों की वजह से गांव में चल रहे विकास कार्य रुक जाते हैं और ग्राम पंचायत की योजनाएं प्रभावित हो रही हैं। सीओ सिंभावली वरुण मिश्रा ने बताया कि महिला ग्राम प्रधान की तहरीर के आधार पर सरकारी कार्यों में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...