बिजनौर, अगस्त 21 -- स्योहारा थानाक्षेत्र के ग्राम मेवा नवादा की महिला ग्राम प्रधान राहिल परवीन ने मंगलवार रात आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच की। हालांकि पुलिस का कहना है कि महिला प्रधान डिप्रेशन में चल रही थी। वहीं महिला के मायकेवालों ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। सीओ धामपुर एके पांडेय ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार रात गांव मेवा नवादा की ग्राम प्रधान राहुल परवीन की संदीप हालत में मौत हो गई। पुलिस रहेला परवीन की मौत आत्महत्या होना मान रही है। मृतका के भाई मेहराजुद्दीन पुत्र बदरुद्दीन निवासी ग्राम ढ़ाकी थाना शिवाला कला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि लगभग दस वर्ष पूर्व उनकी बहन का निकाह इशरत अली पुत्र दीन मोहम्मद निवासी मेवानवादा से हुआ था। विवाह के समय परिजनों ने अपनी सामर्थ...