प्रयागराज, अगस्त 20 -- प्रयागराज। सुलेमसराय में महिला ग्राम चौराहा पर क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत हो गई। 40 मीटर तक खराब हुए मार्ग पर मंगलवार सुबह से काम शुरू हुआ और देर रात तक चलता रहा। महाकुम्भ के पहले शहर और एयरपोर्ट के बीच सूबेदारगंज आरओबी से जोड़कर बनाई गई सड़क के क्षतिग्रस्त होने से लोगों की परेशानी पर आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने मंगलवार के अंक में खबर प्रकाशित की थी। 'बारिश-बाढ़ में बह गया महाकुम्भ में हुआ विकास शीर्षक से प्रकाशित समाचार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने संज्ञान में लेकर कार्यदायी संस्था को तत्काल क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत का निर्देश दिया। कार्यदायी संस्था का रोड रोलर सुबह पहुंचा और सड़क पर बिखरी गिट्टियों को समतल करने का काम शुरू किया। गिट्टी समतल करने के बाद शाम को सड़क पर तारकोल बिछाने का काम शुरू हुआ, जो रातभ...