लखनऊ, नवम्बर 16 -- लखनऊ,संवाददाता। उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल में तैनात एक जवान की पत्नी का गहनों और नकदी से भरा बैग महिला गैंग उठा ले गई। पीड़िता की तहरीर पर कृष्णा नगर थाना पुलिस ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कन्नौज निवासी कल्पना सिंह पत्नी धीर सिंह ने बताया कि वह शनिवार को देवर के साथ लखनऊ आई थीं। आलमबाग बाराबिरवा चौराहे पर उतरने के बाद वह चुंगी की ओर जाने के लिए एक ई-रिक्शा में सवार हुईं। रिक्शे में पहले से तीन महिलाएं बैठी थीं। पीड़िता के मुताबिक, चुंगी पहुंचकर वह रिक्शे से उतर गईं, उसके बाद रिक्शा ट्रांसपोर्ट नगर की ओर बढ़ गया। इसके बाद जब उन्होंने अपना बैग देखा तो वह गायब मिला। बैग में सोने के आभूषण,कान का झाला, कान की बाली, अंगूठी, चैन और बच्ची की ज्वेलरी, सहित चांदी की तोड़ियाँ, बिछिया और 15 हजार...