गाज़ियाबाद, अगस्त 8 -- गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम पुलिस ने शुकवार को गैंगस्टर नाजिया और उसके भाई की 75 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली। पुलिस का कहना है कि अब से पहले नाजिया और उसके उसके गिरोह के सदस्यों की साढ़े पांच करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा का कहना है कि नगर कोतवाली क्षेत्र की चमन कॉलोनी में रहने वाली नाजिया अख्तर, उसके भाई फैजल अख्तर और गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के खिलाफ कविनगर थाने में गैंगस्टर ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। सभी पर धोखाधड़ी कर अवैध धन अर्जित करने का आरोप है। इस मामले की विवेचना मधुबन बापूधाम थाना प्रभारी द्वारा की जा रही है। एसीपी ने बताया कि पुलिस आयुक्त की कोर्ट ने 24 जुलाई को उक्त मामले की सुनवाई के बाद गिरोहबंद अधिनियम के तहत आरोपी गैंगस्टरों की चल-अचल संपत्ति कुर्क करने ...