भागलपुर, अगस्त 30 -- भाद्रमास में अपने कर्तव्य पर तैनात महिला गृह रक्षक के साथ बाहर जिले में जिला बल में पदस्थापित सिपाही ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ महिला पुलिस के साथ गाली-गलौज, हाथापाई करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में महिला गृह रक्षक की शिकायत पर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज मामले में महिला गृह रक्षक पार्वती कुमारी ने बताया कि भाद्र मास मेला में बाईपास मोड़ पर प्रतिनियुक्त थी। इसी दौरान चार चक्का वाहन स्टेशन रोड से बाजार की तरफ आ रही थी, चालक के साथ दो व्यक्ति सवार थे। गाड़ी रोकने पर सभी गाड़ी से नीचे उतरकर गाली गलौज और हाथापाई करने लगे। गश्ती पदाधिकारी के पहुंचने पर वाहन तेजी से लेकर भागने लगे। पुलिस के सहयोग से एक को पकड़ लिया गया। पकड़े गए मनीष कुमार, कमरगंज ने भागने वाले का नाम बताया। जिसमें एक राहुल कुम...