गढ़वा, नवम्बर 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। महिला गृह रक्षकों ने मंगलवार को उपायुक्त से मिलकर अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उपायुक्त से मिलने पहुंचे महिला गृहरक्षों ने कहा कि पिछले एक वर्ष पहले उनकी बहाली हुई। उसके बाद से उक्त सभी गृह रक्षक ड्यूटी के इंतजार में हैं। आज तक उन्हें ड्यूटी एक दिन भी नहीं मिला। महिला गृहरक्षकों ने कहा कि पहले से बहाल हुए गृह रक्षों को ड्यूटी नहीं मिल रहा है और पुनः बहाली की प्रक्रिया चलने लगा है। ऐसे में नए बहाली पर रोक लगाने और बहाल हुए गृहरक्षकों को नियमित रूप से ड्यूटी लगाने की मांग की। महिला गृहरक्षको ने कहा कि उनके परिवार के लोग होमगार्ड में बहाल होने पर काफी खुश थे कि परिवार का कुछ आर्थिक मदद मिलेगा। उसके विपरीत बहाली के बाद से एक दिन भी ड्यूटी उनकी नहीं लगी। उसके कारण परिवार में भी असमंजस की स्थिति उत्पन...