गाज़ियाबाद, जनवरी 31 -- गाजियाबाद, संवाददाता। महिला खिलाड़ियों के लिए अलग से महिला खेल एकेडमी नहीं होने से शहर की बेटियों को महिला कोच से खेल का प्रशिक्षण लेने के लिए दिल्ली जाना पड़ता है। इसके अलावा कई लड़कियों के अभिभावक सुरक्षा कारणों की वजह से भी उन्हें शहर से बाहर अभ्यास करने के लिए नहीं भेजते। जिससे प्रतिभा की धनी कई महिला खिलाड़ी खेल में पिछड़ जाती है। यहां कई बार अलग से खेल एकेडमी शुरू करने की मांग की जा चुकी है लेकिन इसको लेकर कुछ हुआ नहीं। शहर की कई बेटियों ने अलग अलग खेलों में राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का दमदार परिचय देते हुए जिले का मान बढ़ाया है। इसके बाद भी शहर में विभिन्न खेलों के लिए पुरुष खिलाड़ियों के लिए कई सुविधाएं मौजूद हैं, लेकिन महिला खिलाड़ियों के लिए विशेष रूप से कोई खेल एक...