मेरठ, जून 30 -- महिला खिलाड़ी से दुष्कर्म के प्रयास और साढ़े तीन लाख रुपये हड़पने के आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। रविवार को पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश दी लेकिन वे हाथ नहीं आए। महिला खिलाड़ी अगस्त 2024 में कैलाश प्रकाश स्टेडियम में टूर्नामेंट खेलने आई थी। प्रतियोगिता के बाद उसने रोहटा रोड पर किराए का कमरा लिया। इसी दौरान इंस्टाग्राम पर महराजगंज निवासी दिनेश ने दिल्ली की एक कंपनी में उसे नौकरी दिलाने की बात कही। 29 नवंबर को वह इंटरव्यू देने मेरठ से दिल्ली जा रही थी। मेरठ साउथ स्टेशन पर उसकी मुलाकात प्रीति से हुई। प्रीति ने उसे मेरठ में ही नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। प्रीति इंटरव्यू दिलाने उसे परतापुर स्थित एक होटल में ले गई। होटल में पहले से अनुज उर्फ सागर मौजूद था। उसने मारपीट कर उसे रूम में बंद कर लिया और दुष्कर्म का प्र...