लखनऊ, मई 4 -- लखनऊ, संवाददाता। दुबग्गा कोतवाली में महिला ने जूता दुकानदार के खिलाफ छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता के मुताबिक 30 अप्रैल को वह असलम की दुकान में जूते खरीदने के लिए गई थी। उस वक्त दुकान में कोई और ग्राहक नहीं था। जूते दिखाने के दौरान आरोपित महिला से छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर गाली देते हुए महिला को भगा दिया। इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...