मथुरा, नवम्बर 5 -- ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरुकता समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा है महिला क्रिकेट विश्व विजेता बनने पर समिति द्वारा लाइफ केयर चैरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से सात नवंबर को सुबह 10 बजे भावना लाइब्रेरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के संयोजक गंगा अग्रवाल ने कहा समय-समय पर देश में होने वाली घटनाओं से प्रेरित होकर अपने कार्यक्रम करते हैं। हमारी महिला क्रिकेट टीम द्वारा वर्ल्ड कप जीतने पर यह रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। भावना लाइब्रेरी के निर्देशक हेमंत अग्रवाल ने कहा शिविर में रक्तदान के प्रति युवाओं को जागरूक किया जाएगा और युवा रक्तदान करेंगे। लाइफ केयर चैरिटेबल ब्लड बैंक के निर्देशक बृजेश शर्मा ने कहा शिविर में एकत्र रक्त से जरूरतमंदों की मदद की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...